बिहार न्यूज़ लाईव वाराणसी डेस्क: | फरवरी लोक सभा के आसन्न चुनाव मे इस बार विश्वकर्मा समाज पी डी ए के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशीओ के पक्ष मे खुलकर प्रचार प्रसार करेगा । सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा ) ने बताया कि विश्वकर्मा समाज की जनसंख्या पुरे हिन्दुस्तान मे लगभग साढ़े सात करोड़ है ।
समाज का वोट चुनाव मे अहम भूमिका निभाता है। विश्वकर्मा समाज की पहचान को बनाए रखने के लिए 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा श्री मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व काल मे हुआ था समाज को राजनीति मे भागीदारी देकर विश्वकर्मा समाज का मान सम्मान सपा ने बढ़ाया था।
वही भाजपा ने पी एम विश्वकर्मा योजना मे पात्रो के चयन प्रक्रिया मे सिर्फ भाजपा के नेताओ को समिति का सदस्य बनाकर लाभ पहुंचाने के लिए चिन्हित किया गया है जिससे विश्वकर्मा समाज अपने को ठगा महसूस कर रहा है । इस बार लोक सभा के चुनाव मे विश्वकर्मा समाज P.D.A.के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशीओ के पक्ष मे प्रचार प्रसार करेगा।
Comments are closed.