बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार. मधेपुरा: जन विश्वास यात्रा पर बुधवार को तेजस्वी यादव मधेपुरा
पहुंचेगे। उनके आगमन को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं के द्वारा तैयारी की जा रही है। जन विश्वास यात्रा पर तेजस्वी यादव के मधेपुरा आगमन को लेकर राजद नगर निकाय प्रकोष्ठ की ओर से लगातार जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जन संपर्क
अभियान को लेकर राजद नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया
तेजस्वी यादव के मधेपुरा आगमन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने बताया कि तेजस्वी के मधेपुरा आगमन को लेकर समाज के सभी समुदायों एवं वर्गों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। नौजवानों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सभी तेजस्वी में हीं बिहार का भविष्य देख रहे हैं।
मधेपुरा में होने वाले रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति होंगे। धीरेंद्र यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव मधेपुरा में रोड शो के दौरान लोगों से तीन मार्च को पटना में महागठबंधन द्वारा आयोजित जन विश्वास रैली को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील करेंगे।