बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: दिघवारा नगर।पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन द्वारा आगामी 3 मार्च को आयोजित होने वाले जनविश्वास महारैली की तैयारियों की समीक्षा को लेकर नगर पंचायत के बस स्टैंड स्थित अजय गुप्ता के आवासीय परिसर में सोनपुर विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं में हिस्सा लिया।
बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. प्रसाद ने कहा कि 3 मार्च को गांधी मैदान में होने वाली रैली में सोनपुर विधानसभा के दिघवारा प्रखंड से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचकर इसे सफल बनाने की अपील की।
विधायक ने कहा है कि नीतीश कुमार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को छले जाने से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है और रैली में शामिल होकर कार्यकर्ता महागठबंधन के प्रति अपनी एकजुटता व शक्ति दिखाएंगे।उन्होंने कहा कि 17 महीने के शासनकाल में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में लाखों युवाओं को नौकरी मिली और इसी बीच सीएम नीतीश कुमार धोखा देकर एनडीए में शामिल हो गए।
उन्होंने कहा कि जन विश्वास महारैली में पूरे पटना को कार्यकर्ताओं द्वारा पाट दिया जाएगा।सोनपुर विधानसभा समेत सारण जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पटना की रैली में शामिल होंगे।कामेश्वर राय ने कहा कि रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और दिघवारा से 50 से अधिक चार पहिया वाहनों समेत सैकड़ों दोपहिया वाहनों से कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे।
अजय गुप्ता ने कहा कि राजद की बढ़ती लोकप्रियता से हताश होकर नीतीश कुमार ने पलटी मार दिया है और आने वाले चुनाव में जनता अपने वोट से एनडीए को सबक सिखाएगी।बैठक में प्रखंड राजद अध्यक्ष बिंदेश्वरी पासवान, जयनंदन राय,मनीष कुमार,पूर्व मुखिया उमेश राय, रूपु कुमार,मो.उस्मान,सुनील राय,युगल किशोर राय,संजय कुमार,अशोक सुमन,अमरजीत पासवान,सुदामा राय आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
Comments are closed.