जिला संवाददाता रंजीत कुमार मधेपुरा।
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क मधेपुरा : आगामी लोकसभा के चुनाव को लेकर जिला प्रशासनिक स्तर पर जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्ति होने वाले कर्मियों का नाम जिला अंतर्गत सभी कार्यालयों से मंगाकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए साफ्टवेयर में अपलोड कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा कार्मिक कोषांग को त्रुटिरहित डाटाबेस संधारित करने का निर्देश दिया गया। इस को लेकर कर्मियों की सूची संबंधित कार्यालय प्रधान से ससमय सत्यापित कराने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में यह भी निर्देश दिया गया कि जो भी कर्मी निर्वाचन के कार्यों से अनुपस्थित रहते हैं, रुचि नहीं लेते हैं
या किसी प्रकार की शिथिलता बरतते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। साथ ही केंद्र सरकार या उससे संबद्ध संस्थानों में कार्यरत कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने का भी निर्देश दिया गया। डीएम कार्मिक कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों के बीच कार्य दायित्वों का उचित बंटवारा करने का निर्देश देते हुए पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वाचन कार्यों को संपादित करने को कहा।
Comments are closed.