भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को बहुजन स्टूडेंट यूनियन(बिहार) के बैनर तले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता,चौतरफा फैले भ्रष्टाचार,फीस वृद्धि और प्रशासनिक अनियमितता व अराजकता के खिलाफ छात्रों द्वारा नारे लगाते हुए टीएनबी कॉलेज के कॉमन रूम के नजदीक से विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन तक मार्च – प्रदर्शन किया व विश्वविद्यालय प्रशासन को मांग पत्र दिया।
इस मौके पर बहुजन स्टूडेंट यूनियन (बिहार) के कार्यालय सचिव प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि पूरी पढ़ाई के बाद परीक्षा व समय पर परिणाम की गारंटी के साथ यूजी-पीजी का सत्र नियमित किया जाए।अंबेडकर विचार एवं समाजकार्य विभाग के लिए पैट – 2023 परीक्षा में सीट निर्धारित करने और पैट -2023 परीक्षा की तिथि अविलंब घोषित किया जाए।बहुजन स्टूडेंट यूनियन(बिहार) के राणा कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षक कर्मचारियों के रिक्त पदों पर अविलंब बहाली करें।कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में बुनियादी सुविधाओं की गारंटी के साथ पुस्तकालय व प्रयोगशाला को बेहतर बनाया जाए।
बहुजन स्टूडेंट यूनियन(बिहार) के विष्णु दास ने कहा कि एससी,एसटी व महिलाओं का शुल्क माफ किया जाए।अंबेडकर विचार एवम समाजकार्य विभाग के भवन का अविलंब मरम्मत किया जाए।बहुजन स्टूडेंट यूनियन(बिहार) के चिक्कू कुमार ने कहा कि खेल विभाग में जारी लूट-खसोट पर रोक लगाया जाए और नामांकन में खेल कोटा बहाल करने की गारंटी किया जाए। मौके पर नीतीश जाटव, डबलू कुमार यादव, पवन कुमार शास्त्री, आलोक कुमार रंजन, डेविड, रितेश,सुमन सहित कई मौजूद थे।
Comments are closed.