सारण: पति ने पत्नी को खुरपु से काट कर की हत्या…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:   मकेर (सारण) थाना क्षेत्र के बिक्रम कैतुका गांव में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पति पृथ्वी चंद शर्मा दिन के दोपहर अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसे उग्र होकर बगल में पड़ा खुरपी से ताबड़तोड़ हमला कर काट कर जख्मी कर दिया जहाँ उसकी मौत हो गयी ।

 

घटना की सूचना मिलते ही मकेर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ हत्यारा पति को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रहा था तबतक उसने चालक पर हमला कर जख्मी कर दिया ।काफी प्रयास के बाद उसे गिरफ्तार किया गया और पुलिस वाहन चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।मृतका नीलम देवी की उम्र 35 वर्ष है वह अपनी मायका गरखा में नर्सिंग स्टाफ का काम करती है ,वह शनिवार को ससुराल बिक्रम कैतुका आयी थी ।उसे तीन पुत्र है ।इस बिभीषत घटना से ग्रामीण काफी मर्माहत हैं ।

- Sponsored Ads-

 

इस संबंध में थाना अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया है कि हत्यारा पति पृथ्वी चन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है वही मृतका पत्नी नीलम देवी की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।कुछ ग्रामीणों का कहना है कि वह वाहर काम करता था लेकिन पत्नी और बच्चा की देखभाल नही करता था।पत्नी कमाने और बच्चों की परवरिश करने की बात कहती थी जिससे आजिज होकर इस घटना का अंजाम दिया ।फिलहाल पुलिस पृथ्वी चंद से हत्या के कारणों की जांच करने में जुटी हैं ।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article