भागलपुर: सामान्य बोर्ड की बैठक में बजट का प्रस्ताव पास

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

स्थाई सशक्त समिति के बाद सामान्य बोर्ड की बैठक में भी सर्वसम्मति से विभिन्न पार्षदों ने दिया अपना स्वीकृति

बिहार न्यूज़ लाईव भागलपुर डेस्क:  अकबरनगर: नगर पंचायत अकबरनगर के वित्तीय वर्ष 24 25 के बजट के लिए बुधवार को नगर पंचायत अकबरनगर के सभागार कक्ष में सामान्य बोर्ड की बैठक बजट के अनुमोदन को लेकर रखी गई। जिसमें स्थाई सशक्त समिति के समक्ष प्रस्ताव पास वित्तीय वर्ष 24-25 के बजट को सामान्य बोर्ड की बैठक में अनुमोदन एवं उसे पर विचार को लेकर रखा गया जहां सामान्य बोर्ड की बैठक में भी सभी वार्ड पार्षदों ने अपनी सुकृति दे आम बजट 24-25 के प्रस्ताव को पास कर दिया।अनुमानित आंतरिक राजस्व केंद्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त अनुदानों को मिलाकर कुल प्राप्ति लगभग 35 करोड़ 23 लाख 53 हजार रूपये के अनुमानित बजट का प्रस्ताव रखा गया। इसमें बताया गया कि कल प्राप्ति का व्यय 35 करोड़ 19 लाख 16 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है।

- Sponsored Ads-

 

जिसमें से स्थापना एवं अन्य राजस्व में लगभग 15 करोड़ 4 लाख 26 हजार रुपए खर्च करने का अनुमान है तथा आधारभूत संरचना एवं अन्य विकास के कार्यों में पूंजीगत व्यय के रूप में लगभग 20करोड़ 15 लाख रुपए का बजट में व्यय हेतु उपबंध किया गया है। अंतिम अवशेष राशि लगभग चार लाख 27 हजार रुपया रहने का अनुमान बताया गया। बजट मे स्वच्छ भारत मिशन, सफाई व्यवस्था अन्य राजस्व अनुदान मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद एवं अन्य पार्षदों हेतु अनुदान 15 वी वित्त, जल जीवन हरियाली,सबके लिए आवास योजना, मुख्यमंत्री नाली गली एवं पेयजल, पष्टम वित्त आयोग अनुदान, नागरिक सुविधा, वाहन रख रखाव आदि के लिए भी प्रावधान किया गया है।

 

इसके साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय निर्माण, त्योहार पर सफाई व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव, पियाउ मद, कंबल वितरण, अलाव आदि का भी प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही पार्क निर्माण नगर पालिका के प्रशासनिक भवन, मार्केट कंपलेक्स, समुदाय भवन, अस्पताल भवन, बस स्टैंड एवं यात्री सेड, सामुदायिक शौचालय, सड़क, ड्रेनेज, सार्वजनिक प्रकाश व्वयवस्था, शहर में सफाई में दुरुस्त करने हेतु आधुनिक संयंत्र और मशीनरी, वाटर एटीएम, मशीन वाहन, कार्यालय एवं अन्य उपकरण, फर्नीचर, पिक्चर,फाइटिंग और विद्युत उपकरण कुरा निपटारा के तहत डस्टबिन,मोबाइल टॉयलेट, मेडिकल वेस्ट इकुमेंट इत्यादि के खर्चे पर भी प्रावधान किया गया है।

 

इस संबंध में नप की अध्यक्ष किरण देवी ने बताई की वित्तीय वर्ष 24-25 बजट के प्रस्ताव एवं अनुमानित खर्चे पर चर्चा स्थाई सशक्त समिति के समक्ष प्रस्ताव पास बजट को सामान्य बोर्ड की बैठक में रखा गया जहां सभी पार्षदों ने अपनी आम सहमति विद्या वर्ष के बजट 24-25 को लेकर दिया है जिसके बाद अब बजट को पारित कर दिया जाएगा।इस दौरान उपाध्यक्ष अनिल कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्लचंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article