बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: रिविलगंज. पंचायत समिति की विशेष बैठक में सोमवार को चर्चा एवं मत विभाजन के बाद रिविलगंज प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। चुनाव होने तक पंचायत समिति के अध्यक्ष के रूप में पंचायत समिति सदस्य तेज नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह बने रहेगें। विशेष बैठक में प्रमुख डॉ राहुल राज एवं उप प्रमुख राम बिहारी सिंह के अनुपस्थिति में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों के सहमति से असंतुष्ट पक्ष के समिति सदस्य तेज नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ लालबाबू पासवान की मौजूदगी में सदन में उपस्थित समिति सदस्यों द्वारा तीन मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा के बाद मतदान कराया गया। मतों कि गिनती में सातों मत अविश्वास के पक्ष में पाया गया। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ लालबाबू पासवान ने बताया कि ग्यारह समिति सदस्यों में से बैठक में सात समिति सदस्य उपस्थित थे। सातों सदस्यों ने प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ मतदान किया।
जिसके कारण आज से दोनों पद रिक्त माने जाऐंगे। इसकी सुचना जिला पदाधिकारी महोदय एवं राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेषित किया जाएगा। फिर जैसा दिशा निर्देश प्राप्त होगा चुनाव का तिथि निर्धारित किया जाएगा। विदित हो कि गत 29 दिसम्बर को दक्षिणवारी चक्की पंचायत के समिति सदस्य तेज नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के नेतृत्व में सिताब दियारा पंचायत के समिति सदस्य मिथिलश देवी, मुकरेड़ा के शिवजी मांझी एवं इनई पंचायत के समिति सदस्य आश्वनी कुमार यादव कुल चार सदस्यों ने प्रमुख एवं उप प्रमुख के कार्यों से असंतुष्ट बताते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिये विशेष बैठक बुलाने की मांग से संबंधित पत्र कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ को सौंपा था। बैठक में दक्षिणवारी चक्की पंचायत के समिति सदस्य तेज नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, मोहब्बत परसा के मंजू देवी, सिताब दियारा के मिथिलेश देवी, कचनार के लाल झड़ी देवी, इनई के आश्वनी कुमार यादव, मुकरेड़ा के शिवजी मांझी एवं टेकनिवास पंचायत के समिति कंचन सिंह आदि उपस्थित थे। वही प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज, उप प्रमुख राम बिहारी सिंह, दिलिया रहिमपुर पंचायत के समिति सदस्य बबिता देवी एवं खैरवार पंचायत के समिति सदस्य अनीता देवी अनुपस्थित थे।
प्रमुख एवं उपप्रमुख के खिलाफ अविस्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट के रूप में नगर पंचायत रिविलगंज के कार्यपालक पदाधिकारी सुरभि सिन्हा मौजूद रहे। प्रमुख एवं उपप्रमुख के खिलाफ अविस्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रखंड कार्यालय से बाहर पंचायत समिति सदस्य तेज नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के दर्जनों समर्थकों ने स्वागत किया।
Comments are closed.