भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच, द्रोणाचार्य अवार्डी डॉ हरेंद्र सिंह का हुआ अभिनंदन समारोह..
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क आदर्श जनता उच्च विद्यालय, नैनी के के खेल प्रांगण में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, उक्त समारोह का विधिवत उद्घाटन द्रोणाचार्य अवार्डी डॉ हरेंद्र सिंह, बिहार भारोत्तोलन के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अरविन्द कुमार, रोटरी छपरा सचिव अमरेंद्र सिंह, नैनी मुखिया नीलू देवी, स्काउट जिला सचिव ज्ञानती मैडम, विद्यालय प्रधान डॉ ममता कुमारी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, सभी आगत अतिथियों का स्वागत राकेश सिंह, पंकज कश्यप, धनंजय मिश्रा, अनिल कुमार, मनोज कुमार द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया, विद्यालय के सेवा निवृत्त शिक्षक डॉ लोकनाथ यादव, जिला मंत्री भाजपा श्री शेखर ,राजा सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे,
उक्त अवसर पर एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबॉल के सफल खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि डॉ हरेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया, खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, अपने संबोधन में डॉ हरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से अनुशासन एवं समर्पण भाव से खेल में भाग लेने की बात कही तथा अपनी संस्कृति के महत्व का पाठ पढ़ाया, सभा को डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, अमरेंद्र सिंह, नीलू देवी, अरविंद सिंह ने संबोधित करते हुए विद्यालय के इस छात्र हित कार्यक्रम की प्रसंशा की तथा इसे ऐतिहासिक एवं अनुकरणीय बताया, मंच संचालन पंकज कश्यप ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ ममता कुमारी द्वारा किया गया!
Comments are closed.