अररिया: ग्रामीणों ने खस्सी चोर को दबोचा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क वरीय संवाददाता अंकित सिंह।  अररिया। जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे,हाट-बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग भय के माहौल में जीने को विवश हैं। फिलवक्त बड़ी चोरी की घटना भरगामा थाना क्षेत्र के मानुलहपट्टी पंचायत से प्रकाश में आया है।

 

जहां बीते रात्रि सैकड़ों ग्रामीणों ने खस्सी चोर को खस्सी चोरी करते रंगे हाथ खदेड़कर नरपतगंज थाना क्षेत्र के मिरदौल पंचायत से पकड़कर बंधक बनाया। इस दौरान घटना की भनक भरगामा थाना पुलिस को लगी। बताया जाता है,कि भरगामा थाना पुलिस ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय शर्मा,पूर्व जिप सदस्य सत्यनारायण यादव,राजद युवा नेता मयंक पासवान सहित समाज के बुद्धिजीवियों की मदद से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चोर को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया है। चोर की पहचान रामपुर आदि पंचायत के शर्मा टोला निवासी किरो शर्मा का पुत्र मुकेश शर्मा के रुप में की गई है।

- Sponsored Ads-

 

घटना के सन्दर्भ में मानुलहपट्टी पंचायत के ग्रामीण मोहम्मद एजाज खान,असगर खान,राजू खान,सनाउल्लाह खांन,कुमोद यादव,मोकीम खान सहित सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है,कि बीते रात्रि रामपुर आदि पंचायत के शर्मा टोला निवासी किरो शर्मा का पुत्र मुकेश शर्मा मानुलहपट्टी पंचायत के वार्ड 4 निवासी एजाज खान के घर चार खस्सी चुरा कर जा रहा था। एजाज खान के द्वारा हो-हल्ला करने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चोर को खदेरते हुए नरपतगंज थाना क्षेत्र के मिरदौल पंचायत में दबोच लिया। ग्रामीणों ने लगभग 12 घंटा चोर को बंधक बनाकर रखा। इसके उपरांत बुधवार की सुबह भरगामा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर समाजसेवियों,नेताओं की मदद से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चोर को कब्जा में ले लिया।

 

आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है,कि रामपुर आदि पंचायत निवासी चोर मुकेश शर्मा कुछ दिन पूर्व आदि रामपुर पंचायत के वार्ड 6 निवासी सुरेन शर्मा के घर से बक्सा का ताला तोड़कर 75 हजार रुपया सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया। दस दिन पूर्व आदि रामपुर पंचायत निवासी बंटी सिंह के दरवाजे पर से होण्डा मशीन चुराकर फरार हो गया। 15 दिन पूर्व मानुलहपट्टी पंचायत स्थित मदरसा से चापाकल चोरी कर फरार हो गया। उक्त चोर तीन माह पूर्व मानुलहपट्टी पंचायत निवासी इम्तियाज के दरवाजा पर से ट्रैक्टर का बैटरी चोरी कर फरार हो गया। एक माह पूर्व चोर मुकेश शर्मा उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरना से चावल चोरी कर लिया।

 

एक माह पूर्व उक्त चोर ने मानुलहपट्टी निवासी मजसीन खान का पुत्र मत्ससीन खान से खान चौक पर 900 रुपया छीन लिया है। ग्रामीणों का आरोप है,कि चोर मुकेश शर्मा के द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना के मद्देनजर भरगामा थाना पुलिस को लिखित सूचना दी गई। मगर भरगामा थाना पुलिस शर्मा टोला निवासी चोर मुकेश शर्मा को पकड़ने में असफल साबित हुई। इस घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article