बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क मृगांक शेखर सिंह/जमुई. / जमुई जिले के इस्लामनगर अलीगंज अंचल कार्यालय कर्मी व राजस्व कर्मचारी के मनमानी रवैया के कारण आए दिन अलीगंज अंचल कार्यालय सुर्खियों में रहा है, अलीगंज अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के तानाशाह रवैये से रैयत परेशान है। राम भरोसे चल रहा इस्लामनगर अलीगंज अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी से जनता बुरी तरह त्रस्त है।
वहीं राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार के पास आम जनता जाने से भय खाती है। राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार के पास पांच हल्का की जिम्मेदारी है। सभी हल्का में बिचौलिया एवं दलाल के द्वारा भोली भाली रैयत से मोटी रकम लेकर राजस्व कर्मचारी से काम करवाते है। अंचल कार्यालय से लेकर राजस्व कचहरी तक बिचौलियों का अड्डा बना हुआ है। वहीं राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार बिना सुविधा शुल्क लिए कोई काम नहीं करते हैं। वो कहते हैं जमीन के बारे में मैं जो कहूंगा वही होगा। बेचारी जनता अपने सही काम के लिए भी पैसा देती है। कुछ दिन पहले एक रैयत शिवधारी महतो शिकायत को लेकर जब विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी से बात करवानी चाहा तो राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार ने बात करने से साफ इंकार कर दिया।
जब विधायक से कर्मचारी बात नही कर सकता तो आम जनता का क्या महत्व है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है।जब सोमवार को 3 बजे शिवधारी महतो, सुरेश कुमार, प्रकाश यादव, सहित अन्य रैयत किसान कोई जमीनी कार्य को लेकर राजस्व कार्यालय पहुंचे तो इनके ऑफिस में ताला लगा था। फिर लोग इनको ढूढते अंचल कार्यालय पहुंचे तो वहां भी नहीं मिले। वहीं मंगलवार को भी कर्मचारी के इंतजार में दरखा,अलीगंज,एवं अन्य गांव के चार पांच रैयत 12 बजे तक कर्मचारी की आने के इंतजार में बैठे रहे, वहीं रैयत से कर्मचारी के बारे में पूछने पर रैयत डर से कतराते नजर आए।
वहीं इस संबध में दरखा,अलीगंज, सहित अन्य हल्का के निवासी शिवधारी महतो, सुरेश कुमार, प्रकाश यादव,सीतल मेहता सहित अन्य रैयत किसान के द्वारा राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार के भ्रष्टाचार और कर्तव्यहीनता के संबंध में लोगो ने
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विवेक कुमार को गुरुवार को आवेदन देने की बात बताया।इससे पहले भी इन कर्मचारियों की शिकायत मिलती रही है।वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता ने कहा की ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी आज तक नहीं आए थे। बिना वेवजह परेशान करते हैं।
बिना सुविधा शुल्क का कोई काम नहीं होता है। ऐसे में तो लोगो का भरोसा इस विभाग से उठ जाएगा। उन्होंने कहा कि में जिलाधिकारी से मांग करता हूं कि इनकी जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई कि जाय ताकि आसानी से रैयतो का काम हो सके।वहीं राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार से दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने बताया कि आज मैं सही समय पर 10:00 बजे अपने राजस्व करके कचहरी पहुंच गया था। रही बात सोमवार की तो ग्राम दरखा में तीन घरों में आग लग जाने की सूचना पर मैं वहाँ जांच में गया हुआ था।दरखा के मुखिया से भी इस संबंध में जानकारी लिया जा सकता है।
वहीं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकरी विवेक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। आवेदन अभी तक अप्राप्त है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादियों ने कहा कि राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार के खिलाफ गुरुवार को आवेदन दी जाएगी। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.