भागलपुर: निर्वाचन की तैयारी को लेकर हुई बैठक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*निर्वाचन की तैयारी को लेकर हुई बैठक*
*सभी कोषांगो की हुई समीक्षा*

भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को भागलपुर समाहरणालय के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर सभी कोषांगो के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी के साथ कोषांग की अंतिम तैयारी की समीक्षा कि गई।
कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 32318 कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि महिला मतदान कर्मी जहां भी रहेंगी कम से कम दो की संख्या में रहेंगी साथ ही उन्हें शहरी क्षेत्र एवं उनके पदस्थापन स्थल के समीप के क्षेत्र में ड्यूटी लगाई जाएगी। पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मियों के लिए कम मतदाता वाले मतदान केंद्र का ही चयन किया जाए। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी
ने बताया कि 7 मार्च एवं 12 मार्च को मास्टर प्रशिक्षक को प्रशिक्षित किया जा चुका है। चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही 18 हजार मतदान कर्मी का प्रशिक्षण तीन चरणों में कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मी समय पर आए एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत ही जाए इसके लिए प्रशिक्षण केंद्र पर वीडियोग्राफी कराई जाए। उन्होंने कहा कि उनके प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण सामग्री तैयार कर ली जाए एवं प्रशिक्षण के उपरांत एक प्रश्नावली सत्र भी रखा जाए, जिसके लिए प्रश्न पर तैयार कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी की झोला में मॉक पोल की प्रक्रिया एवं ईवीएम के संबंध में विभिन्न जानकारी से संबंधित पेपर तैयार कर रख दिया जाए ताकि समय पर काम आ सके।
बैठक में विधि व्यवस्था कोषांग,मतपत्र कोषांग, ईवीएम कोषांग, स्वीप कोषांग एवं वाहन कोषांग की भी समीक्षा कि गई।
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नवगछिया तथा कहलगांव को कहा कि रात्रि 10:00 बजे के पश्चात सुबह 6: 00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही 70 डेसीबल से अधिक आवाज में साउंड सिस्टम नहीं बजेगा।
उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में स्वीप के अंतर्गत सफाई कर्मी एवं सफाई वाहन के माध्यम से मतदाता जागरूकता कराया जाए इसके लिए प्रिंटेड जैकेट एवं मतदाता जागरूकता संबंधित जिंगल का प्रयोग किया जाए।
बैठक में सुविधा, सुगम एवं समाधान एप की भी समीक्षा की गई।
बैठक में नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता अजय कुमार सिंह एवं संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article