फोटो समारोह को उदघाटन करते टुन्ना जी पाण्डेय
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: माँझी। चरित्रवान शिक्षक ही छात्रों को संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करने में सक्षम है तथा उन्नत शिक्षा के सहारे ही छात्र सभ्य समाज के निर्माण में सहायक बन सकते हैं।
यह बातें सारण निकाय के पूर्व प्रत्यासी व राजद नेता सुधांशू रंजन ने माँझी नगर पंचायत के लीलाधर गिरी के मठिया स्थित ज्ञान विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। इससे पहले सिवान के पूर्व विधान पार्षद टुन्ना जी पाण्डेय ने फीता काटकर समारोह का विधिवत उदघाटन किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि वंचित छात्रों को शिक्षित करके ही समाज को सही मायने में जागरूक किया जा सकता है। विद्यालय के प्रबंधक गुड्डू कुमार गिरी ने समारोह में मौजूद अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
लगभग चार घण्टे तक चले समारोह में छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये दर्शकों के बीच जमकर धमाल मचाया। समारोह में मुखिया दीपक मिश्रा,प्रो शिवाजी सिंह,राहुल गुप्ता,शैलेश यादव,राज कुमार गिरी,संजय भारती,सच्चिदानंद भारती, निशांत कुमार सिंह,अंकित सिंह राणा,नागेन्द्र ठाकुर,नीरज मिश्रा तथा मदन गिरी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। संचालन गुड्डू शुक्ला ने किया।
Comments are closed.