बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड इलाके के महर्षि मेही आवासीय विद्यालय हरिनंदन नगर रघुनाथपुर से वर्ष 2024 में ऑलइंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 17 नामांकित छात्र उत्तीर्ण होने से क्षेत्र के बुद्धिजीवियों,समाजसेवियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं सहित अभिभावक में हर्ष व्याप्त है। खुशी से व्याप्त प्रधानाध्यापक सत्यनारायण यादव ने बताया कि वर्ष 2024 में ऑलइंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में महर्षि मेही आवासीय विद्यालय रघुनाथपुर में नामांकित छात्र अनंत कुमार झा,छविराज भारती,सुशांत कुमार मेहता,आशिष कुमार,प्रेम आनंद,कुश कुमार,चिन्मयदेव,पीयूष कुमार,आयुष कुमार,अविनाश कुमार,सत्यम पाल,प्रिंस कुमार,हर्षवर्धन कुमार,कुमार प्रियांशु,कुमार दिव्यांशु,छात्रा निशु कुमारी,छोटी कुमारी,उत्तीर्ण हुए हैं।
महर्षि मेही आवासीय विद्यालय से ऑलइंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने से छात्र-छात्राओं के अभिभावक नित्यानंद मेहता,मिथिलेश कुमार,हरिनंदन यादव,अशोक ठाकुर,रेणु साहित्य मंच के अध्यक्ष अजय अकेला,प्रखंड प्रमुख संगीता यादव,जिप सदस्य किरण देवी,उषा कुमारी पूर्व जिप सदस्य विजय यादव,सत्यनारायण यादव,मुखिया ऐश्वर्या राज,अपना अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव असलम वेग समाजसेवी चंदन पाठक,सदानंद मेहता,दिनेश दिनकर आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सुदुर देहाती क्षेत्र रघुनाथपुर स्थित विद्यालय से ऑलइंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 17 छात्र उत्तीर्ण होना गर्भ की बात है।
उन्होंने ये भी कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण यादव,शिक्षक सत्यनारायण प्रसाद,जयकुमार सिंह,गणेशी ऋषिदेव,उद्यानंद मंडल,सदानंद सिंह,तरुण गुप्ता,विक्रम कुमार,रचना कुमार,किरण गुप्ता,नंदन पाठक के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उपरोक्त छात्रों का पठन-पाठन और कड़ी मेहनत के कारण उत्तीर्णता हांसिल हुई है। आशा करते हैं आगे भी नामांकित छात्र एवं छात्रा अन्य प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल करें। बताते चलें कि सुदुर देहाती क्षेत्र में स्थित महर्षि मेही विद्यालय के नामांकित छात्र प्रत्येक वर्ष ऑलइंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल करते रहे हैं।
Comments are closed.