बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: अमनौर
प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित कुम्हार टोली गाँव मे कौशल बिकाश योजना के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसका उद्घाटन नावार्ड छपरा के जिला प्रबंधक अंशुमाला एसबीआई के प्रबंधक कृष्ण मुरारी कर्ण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।प्रशिक्षण केंद्र में पक्की मिट्टी चिन्नी मिट्टी का वर्तन खिलौना बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
आए बैंक के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकारके निर्देशानुसार मिट्टी के वर्तन खिलौना समेत अन्य सामग्री निर्माण में चाक खरीद के लिए बैंक विश्वकर्मा योजना के तहद ऋण मुहैया कराने का निर्देश प्राप्त है। एस बी आई के शाखा प्रबंधक कृष्ण मुरारी कर्ण ने कहा कि सरकार हस्तकला के क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिए ऋण उपलब्ध कराया है।चाहे राज मिस्त्री हो लोहार हो ठठेरा हो सभी के लिए सामग्री खरीद हेतु बैंक ऋण दे रही है।
आप बैंक के सहयोग से अपना जीविकापार्जन कर सकते है ।इस मौके पर पर सेंट्रल बैंक के प्रबंधक अभय भारती मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह सरपँच राहुल कुमार सिंह रंजीत पंडित अल्गु पंडित प्रदीप कुमार रामु पंडित संजय पंडित राम चंद्र पंडित समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।मंच संचालन शैलेन्द्र सिंह डीक ने किया।.
Comments are closed.