जाने कौन है मध्य प्रदेश की मशहूर समाज सेविका अर्चना सिंगरौल

Rakesh Gupta

पन्ना:आज हम जानेंगे मध्य प्रदेश की मशहूर समाज सेविका अर्चना सिंगरौल के बारे में आखिर इतनी कम उम्र में कैसे इतनी पापुलर हुईं। अर्चना सिंगरौल तहसील पवई जिला पन्ना मध्यप्रदेश से आती हैं किसान की बेटी हैं ,अर्चना बाल अवस्था अपनी 15 वर्ष की आयु से जन सेवा में लग गई थी। जिस उम्र में लोगों को खाने-पीने का ज्ञान नहीं होता कपड़े पहनने का ज्ञान नहीं होता, उस उम्र में अर्चना सिंगरौल लोगों की जन सेवा करने लगी थी। छोटे छोटे कार्य करने लगीं जैसे बच्चों को पढ़ाना, जरूरतमंदों को जूता चप्पल, कपड़े, खाना, शिक्षा सामग्री कॉपी पैन, नमकीन बिस्किट, सरकारी अस्पताल में फल फ्रूट उपलब्ध कराना, फिर अर्चना सिंगरौल ने Kaushalya Humanity Foundation नाम से एक संगठन बनाया जिससे लगातार जनसेवा कर रहीं हैं। इस नेक कार्य में उनकी बड़ी बहन समाज सेविका अंजू सिंगरौल ने भी भरपूर साथ दिया एंव उनके भाई नरेन्द्र सिंगरौल भी पूरा सहयोग कर रहे हैं अर्चना अभी दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही अर्चना सिंगरौल के सोशल मीडिया में हजारों लाखों फैन फॉलोइंग है उनका संगठन लगातार जनसेवा का कार्य कर रहा जिस वजह से अर्चना की पापुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिस वजह से अर्चना एक ब्रांड के रूप में उभर रहीं हैं ।

 

Kaushalya Humanity Foundation के कार्य गरीबों को मुफ्त भोजन कराना, जूता चप्पल, कपड़ा, फल फ्रूट, वितरण करना वृक्षारोपण, नशामुक्ति, कैंप व् दवा वितरण कम्बल वितरण, गरीब असहाय का मकान बनवाना, रक्तदान,विधिक सहायता, स्वयं सहायता समूह गठन करना, बैंक से लिंकेज करना ऋण उपलब्ध कराना उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार कुटीर उद्योग के लिए तैयार करना उनके उत्पाद की मार्केटिंग बिक्री करना आमदनी में बढ़ोतरी करना उन्हें हस्त निर्मित हस्तकला उत्पादों को बड़े मॉल, बाजार, हॉट प्रदर्शनी मेलों में बिक्री हेतु पहुंचाना।

 

सामाजिक विकास के लिए पुस्तकालय वाचनालय व्यायामशाला अस्पताल तथा प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल उच्च माध्यमिक इंटर एवं एमपी बोर्ड महाविद्यालय अभियांत्रिकी कॉलेज मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य सेवा केंद्र हॉस्पिटल नृत्य नाट्स गीत एवं संगीत शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र सामाजिक शिक्षा केंद्र प्राविधिक शिक्षा केंद्र आवासीय विद्यालय निराश्रित सेवा केंद्र अनाथालय वृद्धा मूक-बधिर अनाथालय दिव्यांगजन विकास केंद्र छात्रावास पशु अस्पताल गौ सेवा सदन गौशाला सांस्कृतिक केंद्र कुटीर उद्योग प्रौढ़ शिक्षा केंद्र अनौपचारिक शिक्षा केंद्र कृषि विज्ञान शिक्षा केंद्र आदि की स्थापना करना एवं इनका संचालन करना।

सामाजिक विकास के लिए विशेष कर इन क्षेत्रों में जैसे भारतवर्ष के निरीह और जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था के लिए भारत के विभिन्न प्रांतो में अपने उद्देश्यों के निहित भिन्न-भिन्न बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं का संचालन करना एवं उनके प्रबंधन समिति का गठन करना तथा प्रबंधन समितियां का संचालन करेगी। समय-समय पर गोष्ठी सेमिनार अधिवेशन प्रदर्शनी और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, शिक्षा की आवश्यकता नारी शिक्षा एवं महिलाओं के लिए समान अधिकार जैसे मुद्दों के प्रति समाज में जागरूकता लाने हेतु प्रयास करना।

Share This Article