बिहार न्यूज़ लाइव: मधेपुरा डेस्क डीएम ने कहा जिले में सभी तैयारी हो चुकी है पूरी, चुनाव के मद्देनजर असमाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई:
लोकसभा चुनाव की शंखनाद होते हीं मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीना ने की आज मीडिया के साथ प्रेस वार्ता.दरअसल लोक सभा चुनाव के तारीखों की एलान होने के साथ हीं जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है,शनिवार की देर शाम डीएम विजय प्रकाश मीणा ने समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान डीएम विजय प्रकाश मीना ने कहा कि मधेपुरा में तीसरे चरण की मतदान 7 मई को होगा।बता दें कि मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं। जिनमें आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा और सहरसा जिले के सहरसा,महिषी और सोनवर्षा विधानसभा शामिल है। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 11 हजार 773 है। इसमें 10 लाख 13 हजार 72 महिला और 10 लाख 96 हजार 197 पुरुष वोटर सामिल हैं।
अगर सर्विस वोटर की संख्या की बात करें तो 242 और अन्य वोटर की संख्या 51 है। विधानसभा वार देखा जाए तो आलमनगर में 3,लाख 73,हजार 832,वहीं बिहारीगंज में 3,लाख 34,हजार 421,तथा मधेपुरा में 3,लाख 52,हजार 945 व सोनवर्षा में 3,लाख 20,हजार 20,और सहरसा में 3,लाख 77,हजार 14 साथ हीं महिषी विधानसभा क्षेत्र में 3,लाख 52,हजार 841 वोटर हैं। वहीं मधेपुरा में बनाए गए 2045 मतदान केंद्र जहां लोकसभा चुनाव के लिए सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में 2045 मतदान केंद्र पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि सुपौल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 328 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं जिले में इस बार लगभग 70 हजार नए मतदाता मतदान करेंगे। डीएम ने कहा कि चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
पेड न्यूज, फेक न्यूज आदि पर निगरानी के लिए टीम का गठन किया गया है। सीसीए के तहत लगभग 250 लोगों पर कार्रवाई की गई है और उसे जिला दर बदर किया गया है। डीएम ने कहा कि दो जगह पर बनेगा डिस्पैच सेंटर। डीएम ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर दो जगह पर डिस्पैच सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। टीपी कॉलेज मधेपुरा और विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में डिस्पैच सेंटर बनाया जाएगा। जहां से पोलिंग पार्टी ईवीएम लेकर बूथ तक जाएंगे।
उन्होंने कहा कि काउंटिंग सेंटर टीपी कॉलेज मधेपुरा को हीं बनाया गया है,जहां मतदान के बाद सभी ईवीएम को रखा जाएगा। साथ हीं उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी होने की तिथि 12 अप्रैल है। नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, तथा नामांकन निर्देशन पत्र की समीक्षा की तिथि 20 अप्रैल,व नाम वापसी की तिथि 22 अप्रैल है। वहीं मतदान की तिथि 7 मई और मतगणना की तिथि 4 जून निर्धारित है।
Comments are closed.