पूल के पहले मैच में बिहार ने आंध्रप्रदेश को 21 – 06 के अंतर से हराया।
बिहार टीम में सारण से तीन खिलाड़ी है शामिल
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक।
दादर नागर हवेली में हैंडबॉल फेड्रेश ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 52 वी सीनियर महिला नेशनल प्रतियोगिता में बिहार ने पहले मैच में जीत के साथ विजय अभियान का किया आगाज। प्रतियोगिता के पूल डी में शामिल बिहार टीम ने रविवार को पूल के पहले मैच में आंध्रप्रदेश टीम को 21 – 06 गोल के बड़े अंतर से पराजित कर विजय अभियान शुरू किया।
प्रतियोगिता में शामिल बिहार टीम कोच वरुण कुमार से मिली जानकारी पर बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि बिहार की बेटियां बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए बेहतर शुरुआत की है। टीम कैप्टन राधा कुमारी के अगुआई में खेलते हुए बिहार टीम से सर्वाधिक गोल मानसी ने 6 जबकि सुषमा 4 एवम रचना ने 3 गोल किया।
रोहिणी , प्रिया , सिमरन , कोमल , किसमत ने भी अपने नाम गोल दर्ज कराया। गोलकीपर निधि सहित अन्य खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर टीम को मजबूती प्रदान की जिसमे सारण से तीन खिलाड़ी शामिल है। पूल का दूसरा मैच सोमवार को उत्तराखण्ड से खेला जाएगा। बिहार महिला टीम के बेहतर प्रदर्शन पर बिहार हैंडबॉल संघ के तमाम पदाधिकारी , खिलाड़ी एवम खेल प्रेमियों ने बधाई के साथ बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी है।
Comments are closed.