भागलपुर: डीएम एवं एसएसपी ने पहाड़िया आदिवासी टोला रमजानिपुर का किया भ्रमण

Rakesh Gupta
  • डीएम एवं एसएसपी ने पहाड़िया आदिवासी टोला रमजानिपुर का किया भ्रमण
  • *मतदाताओं से लिया फीडबैक एवं मतदान के लिए किया प्रेरित*
  • भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह – जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार द्वारा 154 – पीरपैंती (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पहाड़िया आदिवासी टोला रमजानिपुर का भ्रमण कर स्थानीय मतदाताओं से निर्वाचन से संबंधित फीडबैक लिए एवं सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने मतदाताओं से पूछा की आप लोगों ने पिछली बार वोट किया, हाथ उठा कर बतावें, इस बार वोट करने जाना है कि नहीं? एकत्रित ग्रामीण मतदाताओं ने सपरिवार मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने का संकल्प लिया।
  • अपने गांव में डीएम और एमएसपी को आया देखकर ग्रामीणों में उत्साह एवं हर्ष का माहौल देखते ही बन रहा था। इसके उपरांत डीएम और एसएसपी ने शेरमारी हाई स्कूल मतदान केंद्र का भ्रमण कर वहां के शिक्षकों एवं बच्चों से कई सवाल किए और जवाब लिए। इसके साथ ही मतदान केंद्र की स्थिति का जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों को पढ़ने के लिए तथा अपने माता पिता को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा।
  • तदोपरांत जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा पहाड़िया टोला हरिणकॉल में एकत्रित सैकड़ों ग्रामीणों से निर्वाचन के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा उन सभी को 26 अप्रैल मतदान तिथि को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर ग्रामीणों ने सपरिवार मतदान करने का संकल्प लिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव के साथ स्थानीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
Share This Article