भागलपुर: आयुक्त ने सेक्टर पदाधिकारीयों को दिए निर्देश

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*भागलपुर आयुक्त ने सेक्टर पदाधिकारीयों को दिए निर्देश*

*होली एवं निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश।*

- Sponsored Ads-

भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को भागलपुर के टाउन हॉल में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं होली के त्यौहार को लेकर सेक्टर पदाधिकारीयों एवं पुलिस पदाधिकारीयों की ब्रीफिंग के दौरान आयुक्त भागलपुर प्रमंडल भागलपुर दिनेश कुमार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, भागलपुर प्रमंडल विवेकानंद शरीक हुए।आयुक्त ने निर्देशित किया कि होली एवं निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विधि व्यवस्था संधारित किया जाना है। उसमें सही भावना के साथ काम हो, इसके लिए उच्च स्तर से दिए गए निर्देश को सुनना है, समझना और ठीक से काम करना है। इन्हीं तीन बिंदुओं पर ध्यान देना हैं।
उन्होंने कहा कि होली का त्योहार 25 एवं 26 अप्रैल को है। होली के दौरान लोग झुंड में चलते हैं और झुंड में एक लापरवाही होती है। उन्होंने कहा कि झुंड जा रहा हो तो किसी दूसरे की धार्मिक भावना को ठेस ना पहुंचाएं इस पर ध्यान देना है। अगर इस तरह की कोई घटना होती है तो सख्त कार्रवाई की जाए। नामित प्राथमिक की दर्ज कराई जाए न की अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी हो।उन्होंने कहा कि ऐसी घटना के लिए निष्पक्ष एवं ठोस कार्रवाई नहीं करने वाले जिम्मेदार पदाधिकारीयों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

 

महिलाओं के साथ कहीं भी अभद्र व्यवहार नहीं हो। मधनिषेध अभियान को सख्ती से चलाया जाए और धार्मिक विद्वेष फैलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जितने भी नाका बने हैं वहां के एसएसटी एवं एफएसटी पूरी शिद्दत और ईमानदारी के साथ काम करते रहेंगे। सीएपीएफ की टीम आ गई है, उनको भी विधि व्यवस्था संधारण में शामिल किया जाए। इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि चुनाव की तिथि की घोषणा होने के साथ ही हम सभी भारत निर्वाचन आयोग के अधीन हो गए हैं। इसलिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना हमारा दायित्व है जिसका निर्वाह हमें पूरी जिम्मेदारी से करनी है।

 

लोगों को सुरक्षा देनी है। मतदान कर्मियों को सुरक्षा देनी है। 107 और जब्ती में और कार्रवाई करने की जरूरत है।चुनाव के दौरान किसी भी लापरवाही के लिए भारत निर्वाचन आयोग की नीति जीरो टॉलरेंस की होती है। इसलिए आप सभी भी जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करें। कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है, भारतीय दंड संहिता के किसी धारा का उल्लंघन होता है, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि कोई बड़ी घटना ना हो, अवैध शराब का आवाजही ना हो, भीड़ नियंत्रण का बेहतर प्रबंधन हो तथा सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article