भागलपुर: नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टॉप-10 में एक लाख रूपया का इनामी, कुख्यात अपराधकर्मी राहुल यादव गिरफ्तार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

नवगछिया ,बिहार न्यूज लाईव ।गुरुवार को नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली,टॉप-10 में वांछित एक लाख रूपया का इनामी, कुख्यात अपराधकर्मी राहुल यादव गिरफ्तार किया गया।बीते 08 मार्च को आदर्श थाना अन्तर्गत मकंदपुर चौक के पास एन० एच० 31 के समीप कुछ अपराधियों के द्वारा मिथुन कुमार पिता श्रीकांत यादव लक्ष्मीपुर थाना-इस्माईलपुर जिला-भागलपुर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर आर्दश थाना कांड संख्या-80/24 धारा-302/387/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के दिन की एसपी स्वयं घटनास्थल पर जाकर जॉच किये एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया।

 

घटना के बाद गठित टीम एवं एसआईटी द्वारा संयुक्त रूप से लगातार छापामारी की जा रही थी इसी क्रम में बुधवार को लूट एवं हत्या जैसे कई कांडो में वांछित अपराधकर्मी राहुल यादव पिता कैलाश यादव उर्फ फैशन यादव लतरा थाना-गोपालपुर जिला-भागलपुर को असम के गोहाटी से एसपी के निर्देशन में गठित एस०आई०टी० के सदस्य, डी०आई०यू० टीम एवं एस०टी०एफ० टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात् पूछताछ के क्रम में इन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताये कि जेल में बंद छोटू यादव इस जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। इसी कारण इन्होनें छोटू के कहने पर मिथुन कुमार को गोली मार दिये एवं घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों का नाम बताए है जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

- Sponsored Ads-

 

इसके अलावा गोपालपुर थाना अंतर्गत पचगिछया बाजार स्थित कम्पलेक्स में रंगदारी के उदेश्य से फायरिंग की घटना को स्वीकार किये। छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी,कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।वही अपराधकर्मी राहुल यादव का अपराधिक इतिहास रहा है।नवगछिया, गोपालपुर, रंगरा,नाथनगर थानों में कई संगीन आरोप है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article