बिहपुर ,बिहार न्यूज लाईव। भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड अंतर्गत तेज हवा के साथ हल्की बारिश से रबी फसल सहित अन्य गेहूं, चना, मसूर, खेसारी, मक्का आदि फसलों को भारी नुकसान हुआ है।आम, लीची के मंजर को भी काफी क्षति पहुंची है। बिहपुर सहित सोनबर्षा, जयरामपुर, जमालपुर, मड़वा, झंडापुर, हरिओ, कहारपुर सहित कई दियारा में रवि की फसल चौपट हुई है। बारिश से गिरे हुए फसल को देख किसान हताश और निराश हैं।
प्रमेश्वरपुर, जमालपुर बहियार के किसान विनय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, चंद्रजीत कुमार सिंह, कोकन सिंह, मड़वा के किसान पारो मंडल, अशोक कुंवर आदि किसानों ने बताया कि कई एकड़ में लगे गेहूं की फसल बारिश व तेज हवा से धाराशायी हो गयी हैं। चना की फसल को काफी नुकसान पहुंचा हैं। बर्षा और तेज हवा के झोकों से गेहूं की फसल पकने से पहले ही जमीन पर लुढ़क गयी।किसानों ने बताया कि आम व लीची के मंजर को भी काफी नुकसान हुआ हैं।
किसान फसलों के नुकसान को लेकर काफी चिंतित हैं। रबी फसल की कटाई का कार्य शुरू हो चूका था। किसान दलहन, तिलहन फसलों को कटाव कर खलिहान में रख चूके थें लेकिन मंगलवार की बारिश से खलिहान में रखी फसलों को नुक़सान होने की बात किसानों ने बताया। सभी किसानों फसल की क्षतिपूर्ति की मांग जिलाधिकारी से कर रहे हैं।
Comments are closed.