सारण: बिहार दिवस पर मशरक में स्कूली छात्र छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी, विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन….
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक. मशरक प्रखंड के अलग-अलग विद्यालयों में बिहार स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया। नगर पंचायत अवस्थित रजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक बोर्ड मिडिल स्कूल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं एवम शिक्षको ने प्रभात फेरी निकाल नारे लगाए। इसके अलावे उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियरभुक्का, उच्च विद्यालय चैनपुर समेत विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं के बिहार स्थापना दिवस के मौके पर बिहार की विशेषता, धार्मिक व पौराणिक स्थल, संस्कृति, सभ्यता आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, क्विज, निबंध, पेंटिग, रंगोली व सुगम संगीत आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित किए गए विभिन्न प्रतियोगिता में सफल रहने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
Comments are closed.