बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। भरगामा। बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति के निर्देशानुसार विद्यालय में कार्यरत रसोईया सह सहायक के क्षमता संर्वधन को लेकर भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
भरगामा प्रखंड साधनसेवी गोपीचंद ने बताया की प्रशिक्षण में मुख्य रुप से उपस्थित रसोईया को विद्यालय में मध्याह्न भोजन मेनू के अनुकुल बनाने,रसोईघर को साफ सफाई करने,बच्चों को मध्याह्न भोजन चखकर परोसने,मध्याह्न भोजन में गुणवत्तापूर्ण मशाल व अन्य सामग्री प्रयोग करने,खाद्यान्न का साफ सफाई,हरी सब्जी को धोकर बनाने,बच्चों को साफ थाली में भोजन परोसने इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई।
मौके पर भरगामा प्रखंड साधनसेवी गोपीचंद के अलावे एमडीएम डाटा आपरेटर सुमन कुमार,रसोईया बिमला देवी,ललिता देवी,मीणा देवी,मंजुला देवी,भगवती देवी,यशोदा देवी रीना देवी इत्यादि मौजूद थे।
Comments are closed.