बिहार न्यूज लाईव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। भरगामा। प्रखंड के सिमरबनी पंचायत के नन्दकिशोर पुस्तकालय खेल मैदान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को सिमरबनी के विजय इलेवन टीम बनाम फारबिसगंज के इमरान इलेवन टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते फारबिसगंज टीम ने निर्धारित 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 221 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे सिमरबनी के विजय इलेवन टीम के खिलाड़ियों ने 154 रन पर हीं ढ़ेर हो गए। मैन ऑफ द मैच व विजय ईलेवन के टीम महताव को दिया गया।
कमेंटेटर की भूमिका विक्रम कुमार,अजीत झा तथा अम्पायर की भूमिका विनोद मंडल,चंदू दास संभाल रहे थे। स्कोरर के रुप में विक्की ने अहम भूमिका निभाई। प्रदीप सिंह,जयप्रकाश यादव, किरण देवी रामदेव यादव,विनोद मंडल आदि लोगों ने विजेता व उप विजेता टीम को शिल्ड,कप सहित पुरस्कार दिए। बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचकर इस रोमांचक मुकाबले का आनंद उठाया। सफल आयोजन में स्व. रामचंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक सामजिक कार्यकर्त्ता माधव यादव एवं स्थानीय क्षेत्र संख्या 07 की वर्तमान जिला परिषद सदस्य किरण देवी की सक्रिय भूमिका रही।
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अररिया सांसद प्रदीप सिंह,नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव,पूर्व विधायक देवयंती यादव,भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा,पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा आदि,सत्यनारायण साह आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.