बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: संवाददाता अंकित सिंह। भरगामा। प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को लेकर घोर लापरवाही बरती जा रही है और इसको लेकर अधिकारी भी संजीदा नहीं है। फिलहाल हालात ऐसी है कि सभी गांवों में दाखिल होने से पहले लोगों को कचरे के ढेर देखने को मिल रहे हैं। गांवों को साफ स्वच्छ बनाने के लिए शासन स्तर से लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। साथ हीं समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर गावों में सफाई कराने के लिए कहा जाता है। लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के हाल में सुधार नहीं आ रहा है। बता दें कि प्रखंड के सभी गांवों में बीते कुछ समय पहले कचरा घर बनवाने के साथ-साथ कूड़ेदान भी लगाए गए थे और लोगों से उनमें कचरा डालने के लिए अपील की गई थी। लेकिन कई स्थानों पर कूड़ेदान कचरे से भरने के बाद भी वहां से कचरा नहीं उठाया जा रहा है। जिसके कारण लोग इधर-उधर कचरा फेक रहे हैं। इसके साथ हीं कई ग्राम पंचायत में साफ-सफाई नहीं होने से कई बस्तियों में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं। पंचायत के जिम्मेदार साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
प्रखंड के नजदीकी पंचायत हरिपुरकला,विषहरिया,नया भरगामा,धनेश्वरी,वीरनगर पश्चिम,रघुनाथपुर दक्षिण,वीरनगर पूरब,खजुरी,सिरसिया हनुमानगंज,खुटहा बैजनाथपुर,जयनगर,सिमरबनी,शंकरपुर,मनुल्लाहपट्टी,आदि रामपुर,भरगामा,पैकपार,रघुनाथपुर उत्तर,सिरसियाकला,कुसमौल सहित मुख्य मार्गों के गांवों का भी यही हाल है। इन गांवों में भी कहीं पर कचरे के ढ़ेर लगे हैं तो कहीं पर कूड़ेदान में कचरा भरा पड़ा है। जिससे लोग कूड़ेदान में कचरा नहीं डाल पा रहे हैं। गांवों में जगह-जगह बिखरे कूड़े स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रही है। बस्ती में सफाई कर्मी नजर हीं नहीं आते हैं।
सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है,कि ग्राम पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव की अनदेखी के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीण रिंकू मिश्रा,संजीव मंडल,राजू यादव,रमेश भारती,अशोक सिंह,मंगल सिंह,छोटू शर्मा आदि ने मुखिया,सचिव से नियमित साफ-सफाई कराए जाने के लिए कहा है। इस संबंध में डीडीसी रोजी कुमारी का कहना है कि जल्द हीं व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
Comments are closed.