बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क संवाददाता अंकित सिंह /भरगामा। प्रखंड अंतर्गत भरगामा बाजार सहित अन्य बाजारों में अवैध नर्सिंग होम और जांच घर तथा दवाई दुकान का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसकी सूचना मिलने पर भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील राय सहित अन्य डॉक्टर व भरगामा थाना पुलिस ने सीएस के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत चल रहे अवैध नर्सिंग होम व पैथालाजी लैब एवं दवाई दुकान की जांच में पहुंचे।
डॉक्टर की टीम के आने की सूचना पाकर अधिकांश नर्सिंग होम और पैथोलाजी संचालक बंद कर फरार हो गए। इस दौरान भरगामा बाजार में चल रहे माँ क्लिनिक,ब्लॉक चौक पर चल रहे साईं नर्सिंग होम,मुस्कान क्लिनिक की जांच की गई। बताया जाता है कि उक्त क्लिनिक द्वारा निबंधन संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया। भरगामा में चल रहे अवैध पैथोलाजी लैब व नर्सिंग होम तथा मेडिकल का जायजा लेते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील राय ने रिपोर्ट सीएस को सौंपने की बात कही।
बताया कि अधिकांश नर्सिंग होम और पैथोलाजी लैब बंद कर दिया गया था। भरगामा बाजार में चल रहे माँ क्लिनिक,ब्लॉक चौक पर चल रहे साईं नर्सिंग होम,मुस्कान क्लिनिक की जांच की गई जो निबंधन व अन्य कागजात नहीं दिखाए। बिना कागजात अवैध नर्सिंग होम या अवैध पैथोलाजी लैब तथा मेडिकल का संचालन गलत है। उसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कागजात बनानी पड़ती है।
उसके लिए सारी व्यवस्थाएं उसके लैब में एमबीबीएस डॉक्टर,सहित नर्सिंग होम में सारी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। मानक के अनुरूप होने के बाद उन्हें जिला से लाइसेंस दिया जाता है। ऐसा नहीं करने वालों पर विभाग सख्त कार्रवाई करती है। लोगों के जान से खिलवाड़ करना कहीं से मुनासिब नहीं है। ऐसे अवैध नर्सिंग होम और पैथालाजी तथा मेडिकल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.