समस्तीपुर: खानपुर पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के डेकारी गाँव में छापामारी कर न्यायालय से निर्गत N B W वारंटी को किया गिरफ्तार।

Rakesh Gupta

 

 

थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने गिरफ्तार N B W के वारंटी अभियुक्त को भेजा न्यायिक हिरासत समस्तीपुर।

 बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर डेस्क: न्यायालय से निर्गत N B W वारंटी अभियुक्त को खानपुर पुलिस ने बीती रात गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के डेकारी गाँव में छापामारी कर विकास कुमार पिता-लालबाबू महतो-ग्राम-डेकारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।वही गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने बताया की रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस फोर्स के सहयोग से बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर डेकारी गाँव में छापामारी कर न्यायालय से निर्गत N B W वारंटी विकाश कुमार को गिफ्तार किया गया।जिसे विधिवत उचित अभिरक्षा में लेकर सरकारी पुलिस वाहन से माननीय न्यायालय समस्तीपुर भेज दिया गया।

 

 

Share This Article