- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा)फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया द्वारा आज संस्था के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप महर्षि (दीपु) ने शीतला सप्तमी के पर्व के उपलक्ष्य मे 160 परिवारों को विशेष खाद्य सामग्री वितरित की गई हैं ।
जिसमें प्रत्येक परिवार को 2 लीटर तेल, 500 ग्राम गुड़ ,1किलो मैदा, 1किलो बेसन, 500 ग्राम मक्की दलिया सहित 500, 500 ग्राम पापड़ पोले,आलू चिप्स, मक्की खींचे, आलू पापड़, मक्की खींचे, सहित 17 तरह के खाद्य सामग्री वितरित की गई।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-