फोटो: घटनास्थल का जायजा लेते प्रखंड विकास पदाधिकारी.
फोटो: आग के लपेटे में बुरी तरह झुलसा पंसस राजा मंडल.
बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क प्रतिनिधि,भरगामा.
बुधवार के देर रात्रि करीब ग्यारह बजे भरगामा प्रखंड क्षेत्र के खुटहा पंचायत के वार्ड संख्या 4 के मंडल टोला में बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. जिसमें आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया. पीड़ित खुटहा पंचायत के वर्तमान पंचायत समिति सदस्य राजेश्वर मंडल उर्फ राजा मंडल एवं अन्य पीड़ित के अनुसार पांच लाख से अधिक की सम्पत्ति के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं 2 गाय,2 बछरा और कुल 21 बकरा-बकरी तथा 18 हजार नगदी सहित घर में रखे सभी घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया.
राजा मंडल सहित अन्य पीड़ित ने बताया कि बुधवार के देर रात्रि करीब ग्यारह बजे बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई व देखते हीं देखते आग भयावह हो गई. और इस आग के लपेटे ने 5 आवासीय एवं 1 गौ एवं पशु घर को स्वाहा कर दिया. बता दें कि पीड़ित परिवार का रोरोकर बुरा हाल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार इस अगलगी की घटना में सीताराम मंडल,राजा मंडल,देवन मंडल,हरेराम मंडल का घर जलकर राख हो गया. वहीं पंसस राजा मंडल भी आग में बुरी तरह झुलस गया है. जिसे प्रशासन और परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया गया.
जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार के निगरानी में डॉक्टर आभा कुमारी ने राजा मंडल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर घटना की खबर मिलने के बाद भरगामा प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन एवं थाना अध्यक्ष मनीष कुमार व अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र के द्वारा अग्निशमन की गाड़ी को घटना स्थल पर भेज दिया गया. अग्निशमन वाहन और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और हर संभव सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया. वहीं अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने घटना पर दु:ख जताते हुए कहा कि स्थानीय राजस्व कर्मचारी के माध्यम से क्षति का आकलन किया जा रहा है. जल्द हीं पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराया जाएगा.
Comments are closed.