भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु 26- भागलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक अमित डीo, मल्लिनाथपुरा एवं नंदा दुलाल दास द्वारा व्यय एवं अनुश्रवन कोषांग, भागलपुर के सभी पदाधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीएसटी, वीवीटी के साथ बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने व्यय एवं अनुसरण को सॉन्ग के नोडल पदाधिकारी से अभ्यर्थियों के व्यय लेखा संधारण से संबंधित विभिन्न जानकारियां ली।उन्होंने सहायक व्यय प्रेक्षकों को अभ्यर्थियों के व्यय लेखा की प्रविष्टि पर निरंतर ध्यान देने के निर्देश दिए।एम सी एम सी सह मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता को भी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित अभ्यर्थियों के विज्ञापनों पर नजर रखने एवं उनकी सूचना नियमित रूप से व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने भीभीटी बभीएसटी को नियमित रूप से अभ्यर्थियों के चुनावी व्यय पर निगरानी रखने को निर्देश दिए एवं सभी को टीम की तरह काम करने का सुझाव दिया।इस अवसर पर राज्य कर संयुक्त आयुक्त संजीत कुमार, राज्य कर उपायुक्त आनंद कुमार एवं राज्य कर सहायक आयुक्त आशीष सौरव आशुतोष, विवेक मिश्र, विजय पाठक एवं खुशबू सिंह उपस्थित थी।
Comments are closed.