भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।शुक्रवार को सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने बताया कि गुरुवार को लोकसभा चुनाव-2024 के अवसर पर बरारी थाना एवं एस०एस०बी० टीम के द्वारा एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च, अवैध हथियार एवं शराब के विरूद्ध विभिन्न जगहों, चौक चौराहों एवं गली-मोहल्लों में संयुक्त छापेमारी किया गया।
इसी क्रम में भागलपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की झौआकोठी के पास एक किराने के दूकान में अवैध हथियार रखा है।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा झौआकोठी पहुँच कर पप्पु झा के किराने के दूकान पर विधिवत छापेमारी किया गया। जहाँ से हथियार एवं कारतूस बरामद करते हुए पप्पु झा को विधिवत गिरफ्तार किया गया। बरामदगी में मस्कट-01, कारतूस-02 जप्त किया गया।
गिरफ्तारी विवरणी में पप्पु झा पिता शशिकिशोर झा, झौआकोठी,थाना बरारी भागलपुर को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-01 के नेतृत्व में छापेमारी दल में पु०नि० अभय शंकर, थानाध्यक्ष, बरारी थाना, पु०अ०नि० सूरज भूषण, स० थानाध्यक्ष, बरारी थाना पु०अ०नि० श्वेता कुमारी, बरारी थाना,पु०अ०नि० केशव चंद्र, बरारी थाना,पु०अ०नि० अविनाश राउत, बरारी थाना,पु०अ०नि० सुनील कुमार सिंह, बरारी थाना।
स०अ०नि० राजीव रंजन सिंह, बरारी थाना, एस०एस०बी० टीम
सशस्त्र बल, बरारी थाना शामिल थे।।