बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा:- रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं जो वैसे लोगों की जान बचाते हैं जिन्हें खून की आवश्यकता होती है।उक्त बातें रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के चेयरमैन सह डी०आई०ओ ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम है लेकिन रक्तदान न केवल समाज सेवा है बल्कि सबसे बड़ा दान है।रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य अमन राज ने कहा की रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से अस्पताल में पर्याप्त ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इसमें रेड क्रॉस सोसाइटी के युवा इकाई का अहम योगदान है।वहीं युवा इकाई के प्रभारी भुनेश्वर कुमार ने कहा कि रक्तदान करने से न केवल हम लोगों की जान बचाने में अपना योगदान करते है बल्कि उस व्यक्ति के साथ खून का रिश्ता जोड़ लेते है।रक्तदान करने वाले में भुनेश्वर कुमार,राहुल प्रजापति, ऋतिक राज,सूरज चौधरी,विकास कुमार,सूरज गुप्ता अन्य ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में रेड क्रॉस युवा इकाई के सदस्य प्रणव,पीयूष कुमार का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Comments are closed.