मुंगेर: अपनी संस्कृति व नागरिक कर्तव्य पालन ही शिक्षा का उद्देश्य: प्रदीप…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: से निरंजन कुमार की रिपोर्ट / लल्लू पोखर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला शनिवार को समाप्त हुआ .समारोह समापन शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार तथा भारती शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, विभाग प्रमुख मुंगेर सतीश कुमार सिंह सह प्रमुख

राजेश कुमार पूर्व छात्र संयोजक जय किशोर पाठक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।

- Sponsored Ads-

 

उपस्थित अतिथियों का परिचय एवं स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने कहा व्यक्ति अपने कठिन परिश्रम व लगन से सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकता है प्रदेश सचिव इसके उदाहरण हैं। उपस्थित आचार्य व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा विद्या भारती की शिक्षण व्यवस्था भारतीयता से ओतप्रोत है।

 

हम सभी 21वीं सदी के बालकों का निर्माण कर रहे हैं इसलिए हमें भी 21वीं सदी का आचार्य भी बनना पड़ेगा। संस्कृति व नागरिक कर्तव्य का पालन ही शिक्षा का उद्देश्य है जिसे हम सभी प्राप्त करने हेतु सतत प्रयत्नशील हैं । कार्यशाला समाप्त नहीं हो रही अपितु वास्तविक कार्यशाला तो 2 अप्रैल से आरंभ होगी जो पूरे वर्ष भर चलेगी। मुंगेर विभाग के विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंह ने कहा शिक्षा में भारतीयता का होना अत्यंत आवश्यक है ।

 

विभाग सह प्रमुख राजेश कुमार ने कहा शिक्षक अपने को समय अनुकूल बनाए।पूर्व छात्र के संयोजक जय किशोर पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस संकल्पशाला में सहयोग कर रहे समस्त बंधु बांधवों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद। इस अवसर पर सुनीता कुमारी, पूर्णिमा, शिप्रा ,काव्या ,सुभाष कुमार, सुमित सागर, निलेश कुमार ,संजीव कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article