थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने बीती रात गिरफ्तार एक शराब कारोबारी व एक पियक्कड़ को भेजा न्यायिक हिरासत समस्तीपुर।
बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात थाना क्षेत्र के अंतर्गत रैनी गाँव स्थित बांध किनारे झाड़ी में छापेमारी कर प्लास्टिक के चार बोरा में छुपा कर रखे भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया।बरामद विदेशी शराब कुल मात्रा 183 लीटर है।वही बरामद विदेशी शराब व एक गिरफ्तार शराब कारोबारी के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने बताया कि रैनी गाँव स्थित बांध किनारे झारी में विदेशी शराब छुपाने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान प्लास्टिक के चार बोरा में विदेशी शराब बरामद किया गया।तथा मौके पर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर बड़ी बाग निवासी लालबाबू सहनी के पुत्र नीतीश कुमार उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई है।गिरफ्तार शराब कारोबारी नीतीश कुमार के विरूद्व मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018-धारा-30(a)के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया।
वही दूसरी तरफ उसी रात खानपुर पुलिस ने एक पियक्कड़ को नशे की हालत में गिरफ्तार कर थाना लाये।जिसकी पहचान अनिल कुमार सहनी पिता-उमेश सहनी-ग्राम-मनवारा-थाना-खानपुर के रूप में की गई।थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार पियक्कड़ अनिल कुमार सहनी को एनेलाइजर व मेडिकल जाँच कराया।जाँच में शराब पीने की पुष्टि की गई।जिसे रविवार को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया।