* पाँच लोकसभा क्षेत्र के जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारी और कोर ग्रुप के साथ संवाद
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा)केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को दोपहर करीब 2 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे जवाहर सर्किल स्थित होटलललित पहुंचे। यहां वे 5 लोकसभा कोर कमेटियों की संयुक्त बैठक ली।
बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, कोर कमेटी के पदाधिकारी सहित कई भाजपा विधायक और भाजपा नेता मौजूद रहे।
भाजपा जयपुर देहात के जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि बैठक में मीटिंग में अमित शाह ने 5 लोकसभा के जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारी और कोर ग्रुप के साथ संवाद किया है। सभी की राजस्थान की 25 सीटों पर जिम्मेदारी तय की गई है। साथ ही नेताओं के काम के बंटवारे के साथ आगामी रणनीति तय की गई है।
Comments are closed.