समस्तीपुर: रोसरा में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में त्रिदिवसीय वार्षिक कार्यशाला का किया गया आयोजन ।
समस्तीपुर/रोसरा। रोसरा में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में त्रिदिवसीय वार्षिक कार्यशाला का किया गया आयोजन । अमित गुप्ता, समस्तीपुर, रोसरा बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क ।सरस्वती शिशु मंदिर केशवनगर फुलवरिया रोसड़ा में त्रिदिवसीय वार्षिक कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के सचिव श्री विनोद देव, कोषाध्यक्ष श्री अमरनाथ मिश्र, विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद प्रधानाचार्य श्री विकास कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथि परिचय व प्रस्तावना प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्रा ने रखा। अपने उद्बोधन में उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक रखते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य जब तक निर्धारित न हो तब तक सफलता संदिग्ध रहती है, इसलिए सफलता निश्चित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है, इसलिए इस कार्यशाला में विगत वर्षों की समीक्षा और आगामी वर्ष भर का योजना निर्धारित किया जायेगा।
विद्यालय के सचिव विनोद देव ने कहा कि जिस प्रकार हम अपनी संतान को देखते हैं ठीक उसी रूप मे यदि विद्यालय को देखना शुरु कर दे तो विद्यालय और बच्चों में सर्वांगीण विकास निश्चित ही होगा और इस कार्य में हमारे आचार्य विल्कुल ही सक्षम हैं। उनके परिश्वम एवं निष्ठा के कारण ही विद्यालय प्रगति कर सका है। कोषाध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने योग पर वल देते हुए कहा कि आचार्य एवं बच्चों का ध्यान योग अवश्य करना चाहिए इससे मन एकाग्र और आभामंडल का विकास और विस्तार होता है।
विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद ने आचार्यों को सम्बोधित करते हुए क्रिया आधारित शिक्षा पर बल देते हुए TLM, PLM के प्रयोग की अनिवार्यता सुनिश्चित करने की को कहा। मंच संचालन मीना कुमारी के द्वारा किया गया। मौके पर मीडिया प्रभारी संजय कुमार मिश्रा, रमेशचन्द्र नायक, अरुण झा पवन कुमार मिश्र, राजकुमार कुँवर, छाया कुमारी, सरीता कुमारी, नूतन कुमारी, पंकज सक्सेना, आभिराम राय उमाशंकर मिश्रा, प्रकाश चंद्र नायक, राजेश कुमार, रविंद्र पांडेय मनीष कुमार, चंदन कुमार उपस्थित थे।
Comments are closed.