* महिलाएँ तड़के ही माता के लगाया ठंडा का भोग
* सभी ने खाये पूरी, पकवान व मिठाइयाँ
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थ गुरू पुष्कर में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ शीतला सप्तमी मनाई। नगर का प्रमुख शीतला माता का मंदिर चीर घाट पर महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटी बस्ती स्थित महादेव चौक शीतला माता मंदिर में महिलाओं ने क़तार लगाकर पूजा अर्चना की ।
नगर की विभिन्न कालोनियों, पाराशर कालोनी, संतोषी माता की ढाणी, आईडीएसएमटी कालोनी आदि में स्थित शीतला माता मंदिर में माताएँ पूजन करती रही । वैसे तो दिन भर ही जगह जगह मंदिरों में ताँता लगा रहा । महिलाओं ने ठंडा पूरी, पकवान व मिठाई, राब आदि का माता के भोग लगाया । माताओं ने अपने बच्चों के लिए चेचक व बोदरी से बचाने की कामना की । मंगलवार को भी कई जगह महिलाएँ बोदरी माता से बच्चों के बचाव के लिए पुनः माता की पूजन कर ठंडा खायेंगी व खिलायेंगी ।
आईडीएसएमटी कालोनी में माता के मंदिर में रविवार को रात्रि जागरण हुआ । जिसमें मोहन भील, व्रिकम भील एंड कंपनी ने पूरी रात माता के भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया ।