:आग के कारण 6 घर भी जलकर हुआ राख,मौके वारदात पर पहुंची अग्नि शमन दस्ता ने आग पर पाया काबू:
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क मधेपुरा में अचानक लगी आग की चपेट में आने से में दो मासूम की जलकर हुई मौत. घटना मधेपुरा सदर प्रखंड के सकरपुरा बेतौना पंचायत के बेतौना वार्ड संख्या 14 की है .
जहां बताया जा रहा है कि आज उमेश यादव के घर में अचानक आग लग गई. घटना के समय घर में कोई भी समझदार व्यक्ति नहीं थे, सभी खेत में काम करने चले गए थे, केवल 3 बच्चा आंगन में खेल रहे थे, घर में आग लगने पर दो बच्चा आंगन में ही बने भूषा घर में छिप गया जबकि एक बच्चा वहां से भाग निकला, आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं आग के चपेट में आने से दो मासूम की मौके वारदात पर मौत हो गई.वहीं घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई, जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती तब तक एक ही परिवार का 6 घर जलकर राख चुका था.
भूषा घर में छिपे दोनों मासूम भी जिंदा जल गए, मृतकों की पहचान उमेश यादव की 5 वर्षीय नातिन स्वेता कुमारी और कपिलदेव साह का 7 वर्षीय नाती रिशु कुमार के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि चूल्हे के चिंगारी से यह अगलगी की घटना हुई है.बताया जा रहा है कि रिशु कुमार और स्वेता कुमारी एवं एक और बच्चा उमेश यादव के आंगन में खेल रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई इस घटना में एक बाइक, मोटर, होंडा पंपसेट समेत घर में रखे सभी आवश्यक सामग्री जल कर खाक हो गया .
घटना की जानकारी मिलने पर सदर अंचलाधिकारी केशिका झा व भर्राही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया,वहीं इस दौर बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, बताया जा रहा है कि दोनों बच्चा अपने ननिहाल में ही रह रहा था. वहीं घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है बहरहाल सीओ केशिका कुमारी ने बताया कि जांच की जा रही है सरकारी नियमानुसार सभी पीड़ित परिजनों को सरकारी मुवावजे की रकम दी जाएगी.
Comments are closed.