- *जिलाधिकारी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन*
- भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में युवा मतदाताओं का शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर भागलपुर तिलका मांझी विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में एनएसएस(राष्ट्रीय सेवा योजना) द्वारा 06अप्रैल को पूर्वाह्न 10.30 बजे से वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के कर कमल से किया जाएगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के भागलपुर तिलका मांझी विश्व विद्यालय समन्वयक डॉ0 राहुल कुमार ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर यह जानकारी दी एवं उन्हें कार्यक्रम का उद्घाटन करने हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डॉ राहुल कुमार को अपने 3 हजार एनएसएस के युवा सदस्यों के माध्यम से युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निरंतर अभियान चलाने को कहा।
- संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रख्यात सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सुश्री संचित बासु एवं आदर्श आनंद भी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार उपस्थित थे।
Comments are closed.