भागलपुर: आदर्श आनंद मतदाताओं को करेंगे जागरूक, जिलाधिकारी से हुई मुलाकात

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में भागलपुर के शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की भागलपुर के प्रख्यात सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आदर्श आनंद के साथ एक मुलाकात हुई।वही जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि बिहार के लोग काफी मेहनती, ऊर्जावान होने के साथ-साथ किसी भी परिस्थिति में अपने को सामंजस्य स्थापित कर लेने में सक्षम हैं। देश के हर कोने में बिहार के लोग हैं और वहां के दैनिक एवं आर्थिक गतिविधियों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। लेकिन अफसोस की बात है कि यहां के 43 प्रतिशत लोग मतदान में भाग नहीं लेते हैं, मतदान का अधिकार लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अधिकार है इसमें हमें नहीं चूकना चाहिए। मणिपुर जैसे राज्य में जहां लोगों को मतदान के लिए पहाड़ियां चढ़नी पड़ती है, वहां भी मतदान का प्रतिशत 90 प्रतिशत से अधिक है। यहां का कोई भी मतदान केंद्र 2 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर नहीं है। आवागमन की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, मतदान केन्द्रों पर भी सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। फिर भी मतदान का प्रतिशत कम होना यह खूबसूरत चेहरे पर एक दाग के समान है।

 

यहां के लोग पहाड़ को चीरकर भी रास्ता बना लेते हैं। फिर 43 प्रतिशत मतदाता मतदान क्यों नहीं करते, यह बात समझ में नहीं आती। उन्होंने आदर्श आनंद को अपनी क्रिएटिविटी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह किया। आदर्श आनंद ने कहा कि निश्चित रूप से वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी क्रिएटिविटी का प्रयोग सोशल मीडिया के माध्यम से करेंगे।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article