पीएम मोदी की गारंटी से भाजपा के प्रति जनता में विश्वास बढ़ा: रूढी
राज भवन में एनडीए घटक दलों की बैठक में कार्यकर्ताओं ने लिया रुढ़ी को जीतने का संकल्प
फोटो एनडीए की बैठक में मंच पर घटक दलों के नेता, मीडिया को संबोधित करते सांसद रुढ़ी
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा। देश में पीएम मोदी की गारंटी और सारण में राजीव प्रताप रूढ़ी की गारंटी से कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है। बिहार में एनडीए गठबंधन के घटक दल पूरी तरह एक जुट हैं , सुबे के 40 सीटों पर एनडीए की विजय होगी, और भाजपा देश में 400 के पार लक्ष्य को हासिल करेगी। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सिटिंग सांसद व सारण लोक सभा से एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूढ़ी ने मंगलवार को स्थानीय राजभवन में एनडीए घटक दलो की बैठक में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कही। एनडीए घटक दल के बैठक को संबोधित करते हुए सांसद सह प्रत्याशी रूढ़ी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशियों की सूची स्वयं तय की है, भाजपा ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है, इसके लिए मैं पीएम मोदी सहित शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताता हूं। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन बिहार में पूरी तरह एकजुट है, और मजबूती के साथ सभी 40 सीटों पर विजय हासिल करने को लेकर गंभीर है । सांसद ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि सारण में बड़े पैमाने पर केंद्र के सहयोग से विकास हुआ है। लगभग 33000 करोड़ की योजनाओं पर केवल सारण में कार्य हो रहा है। सारण में सड़क, पुल, हाईवे का जाल बिछाने सिलसिला जारी है, बड़े पैमाने पर विकास योजनाओं पर कार्य चल रहा है। जबकि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी देश में पहली बार गैस पाईपलाईन पहुंचाया जा रहा है, आयुष्मान कार्ड से गरीबों का इलाज मुफ्त में हो रहा है,यह मोदी सरकार की उपलब्धि है।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद रूढ़ी ने कहा कि जिस तरह मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है, ठीक उसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी भी अपने लक्ष्य हासिल करने को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही है। एनडीए गठबंधन में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं, गरीबों, किसानों, उद्यमियों व जीविका दीदियों की भागीदारी है। गठबंधन दल के सभी कार्यकर्ता पीएम मोदी के 400 पार के नारा के प्रति सजग हैं,और अपने-अपने स्तर से कार्य भी कर रहे हैं। पत्रकारों द्वारा सांसद से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के बारे में पूछने पर कहा कि नामांकन के बाद पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि राजद परिवार की पार्टी है, परिवार की पार्टी में कोई सिस्टम नहीं होता है। उन्होंने पत्रकारों द्वारा राजद एमएलसी सुनील सिंह द्वारा विकास नहीं होने के सवाल पर प्रत्याशी रूढ़ी ने कहा कि उनका देखने का नजरिया अलग है। संस
सांसद सह प्रत्याशी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब मेरा लक्ष्य केवल राजनीति करना नहीं है, बल्कि जनता की सेवा करना है,और इसी उद्देश्य पर मैं कार्य भी कर रहा हूं।
मेरे लिए जनता ही सर्वोपरि है और फैसला भी सारण की जनता को करना है, और मैं जनता के प्रति ईमानदारी से अपने कार्यों को कर रहा हूँ। उन्होंने मीडिया कोमियो के प्रति भी आभार जताते हुए कहा कि आप देश के चौथा स्तंभ हैं,और आपसे भी मुझे पॉजिटिव खबरों की अपेक्षा है। इस अवसर पर घटक दल के नेताओं ने भी संबोधित करते हुए एनडीए गठबंधन प्रत्याशी राजीव प्रताप रुढ़ी को भारी मतों से जीताने का आह्वान किया। एनडीए गठबंधन की बैठक में घटक दल के सभी जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राज भवन में उपस्थित थे।
संबोधित करने वालों एवं उपस्थित होने वालों में प्रमुख रूप से विधायक जनक सिंह, डॉ.सीएन गुप्ता, मंटू सिंह, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सलीम परवेज, जगरनाथ ठाकुर, राकेश कुमार सिंह, रवि रंजन सिंह, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह एवं ज्ञानचंद मांझी, भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, जद यू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, लोजपा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल सिंह राठौड़ एवं दिनेश सिंह, जदयू के पदाधिकारी महेश्वर चौधरी, भाजपा प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान,अर्धलेंद्र शेखर, सुशील कुमार सिंह, कुमार शांतनु सहित घटक दल के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.