*राजस्थान की 25 की 25 सभी सीटें भाजपा जीतेगी- गोठवाल
*प्रधानमंत्री लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी व नागौर प्रत्याशी ज्योति मिर्धा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
*5 लाख से ज्यादा मतों से जीत का लक्ष्य
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: / (हरिप्रसाद शर्मा) भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर 6 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीर्थराज पुष्कर की धरा पर लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी व नागौर प्रत्याशी ज्योति मिर्धा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान लाखों लोग इस सभा में आएंगे। दोनों लोकसभा के प्रत्याशियों की जीत के साथ प्रदेश की समस्त 25 में से 25 सीटें 5 लाख से ज्यादा मतों से जीत का लक्ष्य है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने शुक्रवार को अजमेर संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि मण्डल स्तर, बूथ स्तर तक कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रयासरत हैं।
गोठवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बीते 10 साल में देश को ऊंचाई पर उठाया वहीं कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में गर्त में डाल दिया। करोड़ों भारतीयों के दिलों पर राज करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने देश हित में जो कार्य किए वे बड़े ही सराहनीय है।
आज पूरे विश्व में भारत को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। यह हमारे लिए आत्म गौरव का विषय है। प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, विद्यार्थियों के लिए समग्र शिक्षा अभियान, अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण, जन-धन खाता, स्वच्छ भारत अभियान, वृद्धों के लिए अटल पेंशन योजना, आयुष्मान योजना, गरीब कल्याण, अन्न योजना, आत्म निर्भर भारत अभियान, एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना आदि के जरिए हर वर्ग को लाभान्वित किया है।
देश की जनता देख रही है कि नेशनल हाईवे विकसित किए गए। बुलेट ट्रेन का सपना सच हुआ।यह भारतीय जनता पार्टी की बड़ी उपलब्धि है। राज्य की भाजपा सरकार ने पेपरलीक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की और अब बिना पेपर लीक के कई परीक्षाएं करवाई।
प्रधानमंत्री चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं और आदेशों का पालन करते हैं। वे 6 अप्रैल को पुष्कर में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सभी कार्यकर्ता तथा बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक अनिता भदेल, रमेश सोनी, ओमप्रकाश भडाना, नीरज जैन, धमेन्द्र गहलोत, बीरमदेव जेसास, अनीश मोयल, रचित कच्छावा आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.