भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।रविवार को एसपी श्री राज ने प्रेस वार्ता कर बताया सबौर थाना ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले 03 युवकों को देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।भागलपुर पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से हथियार लहराते हुए एक वीडियो प्राप्त हुआ।
वीडियो के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी में तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।उक्त टीम द्वारा वीडियो का सत्यापन कर हथियार लहराने वाले युवक छोटु कुमार की पहचान कर पूछताछ की गई। छोटु कुमार के निशानदेही पर विधिवत छापेमारी की गई तो 02 देशी कट्टा एवं 03 कारतूस बरामद किया गया तथा इस मामले में संलिप्त 03 युवकों को गिरफ्तार किया गया।इनलोगों के द्वारा इंस्टाग्राम पर सबौर किंग के नाम से अकाउंट बनाकर हथियार का फोटो,वीडियो पोस्ट कर लोगों में दहशत पैदा की जा रही थी।वही पुलिस ने बरामदगी में देशी कट्टा-02,कारतूस-03, मोबाईल -02 को जप्त किया।
गिरफ्तार लोगो मे छोटू कुमार पिता सुरेश यादव चंधेरी, थाना-सबौर,राहुल कुमार पिता प्रकाश यादव, मिर्जापुर, थाना-सबौर,गोलू कुमार पिता विजय यादव मिर्जापुर, थाना-सबौर, जिला-भागलपुर को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में छापेमारी दल पु०नि० विवेक कु० जयसवाल, थानाध्यक्ष, सबौर थाना, पु०अ०नि० धर्मेंद्र कुमार, सबौर थाना,पु०अ०नि० कमलेश कु० वर्मा, एस०टी०एफ० चीता प्रभारी,पु०अ०नि० बिट्टु कु० कमल, सबौर थाना, सिपाही बच्चन राम एवं अभिमन्यू कु० सिंह, सशस्त्र बल एवं एस०टी०एफ० मौजूद थे।