*नव संवत्सर पर पुष्कर में हुए अनेक धार्मिक कार्यक्रम*
* मुख्य गऊ घाट पर हुआ फूलडोल का आयोजन
*महाआरती के साथ भजन कीर्तन हुए
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)नव संवत्सर पर मंगलवार को तीर्थराज पुष्कर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें मुख्य रूप से पुष्कर के गऊ घाट पर फूलडोल आयोजित हुआ।श्री तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में यह फूलडोल आयोजित किया गया। इस मौक़े पर गऊघाट की सजावट की गई । भगवान की झांकियां सजाई गई शाम को महा आरती के साथ भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया ।फूलडोल देखने नगर के की स्त्री पुरूषों के अलावा आस पास के ग्रामीण के लिए भारी संख्या में भक्त उमड़े । उन्होंने पवित्र सरोवर पूजा अर्चना कर दुग्धभिषेक किया । दर्शनार्थियों की भारी भीड़ देखी गई ।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विमल पाराशर उर्फ़ बादल व कार्यक्रम के प्रवक्ता हेमन्त रायता ने बताया कि ट्रस्ट के कार्यवाहक अध्यक्ष पुष्करनारायण आदाली व संयोजक पं. श्रवण पाराशर के सान्निध्य में मुख्य गऊ घाट की फूल मालाओं व रंगबिरंगी रोशनी से भव्य सजावट की गई।
मंगलवार को सरोवर के जल देवता का आकर्षक फूल बंगला सजाया गया। साथ ही घाट पर स्थित प्राचीन मंदिर में कल्याणजी भगवान का मनमोहक श्रृंगार भी किया गया।
सभी दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया।
Comments are closed.