अजमेर: भागवत कथा का आयोजन शोभायात्रा के साथ शुरू….

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) नवसंवत्सर पर तीर्थराज पुष्कर में मंगलवार को श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया । कथा के शुभारंभ से पूर्व पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना कर महिलाओं ने कथास्थल तक कलश यात्रा बैण्ड बाजों के साथ निकाली ।

 

बताया जाता है कि कथा शुरू होने से पूर्व सुन्दर का आयोजन किया गया । शोभायात्रा मुख्य बाज़ार से होते हुए आरटीडीसी सरोवर होटल पहुँची। जहां पर कथावाचक निम्बार्क पीठाधीश्वर श्यामशरण देवाचार्य श्री जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का माहात्म्य बताया , कथा के मुख्य यजमान सत्यनारायण जोशी है । कथा प्रतिदिन सांयकाल 4से7 बजे तक होगी ।

 

 

Share This Article