भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव।मंगलवार को भागलपुर जिले में संभावित बढ़ व सुखाड़ की स्थिति के मद्देनजर इसकी तैयारियों को लेकर आज समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने मोटर वोट और नाव की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए नाविकों की पहचान कर लें। नाविकों का प्रशिक्षण और आपदा मित्र की सेवा हेतु आवश्यक तैयारियों का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गंगा के तटीय क्षेत्रों में हर वर्ष बाढ़ की आशंका को देखते हुए तटों की मरम्मत और चैनल निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया जाए। तटों के दोनों ओर चैनल निर्माण से तटों की सुरक्षा हो सकेगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि बरारी से लैलख तक 12 किलोमीटर की दूरी तक बालू की बोरियों से तट को मजबूत करना है। इसके लिए प्रयाप्त मात्रा में बोरियों की उपलब्धता है। जिलाधिकारी ने बैठक में चापाकाल निर्माण और मरम्मती की स्थिति की समीक्षा करते हुए चापाकल निर्माण और मरम्मती कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्हें पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि प्रतिदिन चापाकाल निर्माण की स्थिति से अवगत कराते हुए इस कार्य में तेजी लाएं।उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर चापाकाल की मरम्मत अनिवार्य रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
साथ ही साथ पंचायतों में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में पहले चापाकाल का निर्माण कराएं।जिलाधिकारी ने कहा कि भागलपुर जिले में जितनी भी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें अतिशीघ्र दुरुस्त करा लिया जाएगा। उन्होंने सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत कार्य 20 अप्रैल तक पूर्ण कराएं ताकि चुनाव के दौरान आवागमन में परेशानी नहीं हो।
उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी और अनुमंडलाधिकारी से उनसे संबंधित क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति प्राप्त की जायेगी और इसके आधार पर सड़कों का मरम्मती कराना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने फोर लेन के निर्माण की भी समीक्षा करते हुए इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बताया गया कि शुरुआत में ऐश की कमी की वजह से सड़क निर्माण कार्य में देरी हुई।
जिलाधिकारी ने भोलानाथ पुल निर्माण की वजह से जल जमाव की समस्या के निदान का भी निर्देश दिया।बैठक में आपदा प्रबंधन से संबधित सभी विभागों के अधिकारी सहित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर और अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments are closed.