:परिवार वालो का रो रो कर हुआ बुरा हाल,
जांच में जुटी पुलिस:
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार / मधेपुरा के कृष्णापुरी मुहल्ला स्थित एक निजी मकान में गुरुवार को इंजीनियरिंग के एक छात्र का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझौल निवासी नागो शर्मा के 24 वर्षीय बेटे रोहित कुमार के रूप में हुई। बताया गया कि रोहित मधेपुरा के बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल ब्रांच के फाइनल ईयर का छात्र था।
वह शहर के कृष्णापुरी मुहल्ला वार्ड चार स्थित एक निजी मकान में पिछले 3 साल से किराए पर रह कर पढ़ाई करता था। बगल के कमरा में रहने वाले एक दोस्त ने बताया कि बुधवार को रोहित अपने घर से मधेपुरा आया था। रात में सभी साथ में खाना खाया।इसके बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह में देर तक जब रोहित कमरा से बाहर नहीं निकला तो दोस्तों ने बाहर से आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाया। अंदर से काफी देर तक कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर दरवाजा को तोड़ दिया गया। अंदर देखा तो वह सन्न रह गया। रोहित पंखा में फंदे से लटक रहा था।
इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया,और आगे की करवाई में जुट गई।