:चुनाव की रणनीति पर जोड़ शोर हुआ चर्चा:
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार / मधेपुरा: लोकसभा चुनाव को लेकर मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड स्थित महर्षि मेंही विवाह भवन में एनडीए गठबंधन के नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी घटक दलों के नेता मौजूद थे। बैठक में बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरंजन मेहता ने कहा कि सरकार लोगों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिससे जनता को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और जनता के दरबार में हम लोग अपने उम्मीदवार के लिए जाएंगे और समर्थन मांगेंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी जनता का अपार समर्थन मिलेगा।
मालूम हो कि एनडीए गठबंधन ने इस बार भी जदयू के दिनेशचंद्र यादव को मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। पिछले लोकसभा चुनाव में दिनेश चंद्र यादव ने 3 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव की तिथि ऐलान होने के बाद मधेपुरा में एनडीए गठबंधन की यह दुसरी बैठक है। जिसमें एनडीए गठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल हुए हैं। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को दिन के 11:30 बजे मधेपुरा में नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद रासबिहारी हाई स्कूल मैदान पर एक सभा का भी आयोजन होगा। बैठक में, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रमेश ऋषिदेव, पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, अनमोल राय, राजीव कुमार, रंजीत कुमार, विकास झा, ललटू ठाकुर, विनोद कुमार सिंह समेत विभिन्न दलों के नेता मौजूद थे।
Comments are closed.