बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क मृगांक शेखर सिंह/जमुई / ईद का त्योहार पूरे देश में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भाईचारे और एकता की मिसाल पेश करने वाले इस त्योहार को देशभर के मुसलमान भाई-बहन पूरे उत्साह और खुशी के साथ मना रहे हैं।वहीं ईद के मौके पर जिले के विभिन्न हिस्सों में लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा कर रहे हैं।इस मौके पर चन्द्रदीप थानाक्षेत्र के आढा गांव स्थित मस्जिद में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां देते दिखे। आम से लेकर खास तक सभी में इस त्योहार को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।ईद का त्योहार पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
चन्द्रदीप थाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम वर्तमान में पटना स्थित पीरबहोर थानाध्यक्ष और आढा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद शमशाद आलम एवं इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद असलम हुसैन ने ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों सहित इस्लामनगर अलीगंज के प्रखंडवासियों,पंचायत वासियों को शुभकामनाएं दीं। मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू नेता शमशाद आलम ने ने कहा, ‘एकता और सद्भाव बढ़ाने वाला यह पर्व हमें क्षमा एवं दान करने की शिक्षा भी देता है।
ईद गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद करने तथा उनके साथ खुशियां बांटने का अवसर है।यह त्योहार हमें शांतिपूर्ण जीवन जीने तथा समाज की खुशहाली और समृद्धि के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन ने कहा प्रेम, करुणा और परोपकार के मानवीय ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को और फैलाए। सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें। ईद मुबारक।
Comments are closed.